समस्याएं सुलझाती सब एक ।
अनंत हैं इस धरती पर रूप प्रकृति के,
रंग है अनेक,
मिलने पर बन जाती सब एक ।
नदियां अनेक , झील अनेक
समुंदर की लहरों संग लहराती सब एक ।
पक्षी अनेक , परिंदे अनेक,
घोसलों में दाना लेकर जाने की कला है एक ।
पेड़ अनेक , पौधे अनेक,
जड़ से जुड़े रहने की आदत है एक ।
भाषाएं अनेक , भेष अनेक,
घुलने मिलने की भावनाएं है एक ।
विद्याएं अनेक, कलाएं अनेक,
सरस्वती के आंगन में उपजे सब एक ।
धर्म अनेक ,गुरु अनेक,
शांति के उपदेशों संग ,
ज्ञान की बहती धारा है एक ।
यहाँ सुने :-
---आदित्य राय (काव्यपल)
Comments
Post a Comment