भीख






क्यूं मांगे कोई भीख,
जब जीवन में हो सब ठीक।

कभी कोई मां मांगती भीख,
बच्चों के पेट के लिए ।
कभी कोई बाप मांगता भीख,
रात की चादर ओढ़ने के लिए ।

कभी कोई बूढ़ी मांगती भीख,
अपनी दवाई के लिए ।
कभी कोई बूढ़ा मांगता भीख,
बेटी की विदाई के लिए ।

हम बोल देते उन्हें भीखमंगे,
क्या सोंचा हमने कभी
क्या बीत रही उनके जीवन में ।

दिन बितती बिना कोई रोटी,
बदन पे होती ना कोई धोती,
घिस जाती एक साड़ी पूरे जीवन में,
छांव की तलाश में बीत जाता है जीवन,
धूप की किरण में ।

क्यूं मांगे कोई भीख
जब जीवन में हो सब ठीक ।


यहाँ सुने :-

---आदित्य राय (काव्यपल)


Comments